Monday 28 April 2014

राहुल दलितों के घर हनीमून मनाने जाते थे।

लखनऊ। योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। रामदेव ने कहा है कि राहुल दलितों के घर हनीमून मनाने जाते हैं। उन्होंने कहा, 'राहुल दलितों के घर हनीमून मनाने जाते थे। अगर वह दलित की बेटी से शादी कर लेते तो कौन जानता है, क्या पता अब तक प्रधानमंत्री बन गए होते। मैं तो हैरान हूं कि वह दलित की बेटी से शादी क्यों नहीं कर रहे हैं।'

रिपोर्टर्स से बातचीत में बीजेपी समर्थक रामदेव ने कहा, 'राहुल का दुर्भाग्य अभी शुरू हुआ है। वह देसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते और उनकी मां जानती है कि विदेशी से शादी कर ली तो वह पीएम नहीं बन पाएंगे। ऐसा लगता है कि राहुल का सौभाग्य खत्म हो रहा है।'

रामदेव ने कहा कि चुनाव के बाद मैया और भैया दोनों गायब हो जाएंगे। उन्होंने कहा, 'यह चुनाव देश का नाश करने वाली कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। पहले मैं रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव करना चाहता था, लेकिन उनकी खराब सेहत को देखते हुए मैंने उन्हें माफ कर दिया। अब मैं केवल अमेठी पर ध्यान दूंगा।'

वाराणसी और वड़ोदरा से बीजेपी कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की पत्नी को बाबा रामदेव के आश्रम में छिपाने के आरोप पर योग गुरु ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने तो खुद शादी नहीं की। रामदेव के शब्द थे, 'मैंने अपना ब्याह नहीं कराय तो दूसरों की लुगाई काहे छिपाऊंगा।'

अंग्रेजी साप्ताहिक पत्रिका 'द वीक' ने दावा किया है कि बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा में पर्चा भरने के बाद अपनी पत्नी जसोदाबेन को बाबा रामदेव के आश्रम पहुंचा दिया। इस खबर में पत्रिका ने विश्व हिंदू परिषद के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अपने नामांकन में शादी की बात मानने के कुछ ही समय बाद जसोदाबेन को ऋषिकेश में बाबा रामदेव के आश्रम पहुंचा दिया गया।

स्त्रोत : नव भारत टाइम्स 

Tuesday 22 April 2014

डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने जी न्यूज के रिपोर्टर को धमकाया, इंटरव्यू डिलीट करवाया

लखनऊ।  अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी इस कदर भड़क गए कि उन्होंने जी न्यूज के रिपोर्टर को इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग डिलीट करने को कहा और धमकी तक दी। 

जी न्यूज चैनल का दावा है कि बीच इंटरव्यू में जोशी ने रिपोर्टर से कहा कि मोदी से जुड़े सवाल न पूछें। बनारस से सांसद और कानपुर से बीजेपी उम्मीदवार जोशी ने न सिर्फ फुटेज देखी बल्कि उसे डिलीट करने को भी कहा। जब रिपोर्टर ने ऐसा करने से इनकार किया तो कथित रूप से जोशी ने उन्हें धमकाया और कहा कि डिलीट नहीं किया तो घर से बाहर नहीं जा पाएंगे।

जोशी ने न सिर्फ पूरी फुटेज देखी बल्कि किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उसे डिलीट भी करवाया। नरेंद्र मोदी और एमएम जोशी के संबंधों में खटास की खबरें आती रही हैं। कुछ ही दिन पहले जोशी ने कहा था कि देश में मोदी की लहर नहीं है।

जोशी वाराणसी से पार्टी के सांसद हैं और इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उनकी सीट नरेंद्र मोदी को दे दी और उन्हें कानपुर भेज दिया गया।

22 Apr 2014, 0522 hrs IST,नवभारतटाइम्स.कॉम "मुरली मनोहर जोशी ने रिपोर्टर को धमकाया, इंटरव्यू डिलीट करवाया"

देखें साक्षात्कार-1 : https://www.youtube.com/watch?v=IQxxbXMbQuY&hd=1
देखें साक्षात्कार-2  : https://www.youtube.com/watch?v=F2C4pSOO054&hd=1
देखें साक्षात्कार-3  : https://www.youtube.com/watch?v=gmtllzeE5IA&hd=1

Monday 21 April 2014

मुस्लिम घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लें-प्रवीण तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया शनिवार (19.04.2014) की रात भावनगर में एक सहयोगी के घर रुके थे। बताया जाता है कि रात में हिन्दू परिवारों की कुछ महिलाएं उनसे मिलने आईं और उन्होंने तोगड़िया को बताया कि उनके मोहल्ले में एक मुस्लिम परिवार ने घर खरीदा है। इन महिलाओं ने कथित तौर पर शिकायत की कि मुस्लिम परिवार मांसाहारी है और मांस खाकर हड्डियां बाहर फेंकते हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता लगातार ऐसे घरों के के बाहर 'राम धुन' और 'राम दरबार' लगाकर विरोध करते रहे हैं। 

तोगड़िया ने इससे भी एक कदम आगे बढ़कर कहा कि ऐसे सौदों (हिन्दू इलाकों में मुस्लिमों के घर खरीदने) को रोकने के दो उपाय हैं। पहला, राज्य सरकार पर दबाव बनाएं कि भावनगर में डिस्टर्ब एरिया ऐक्ट लागू करे। इसके लागू होने से एक समुदाय के इलाके में दूसरे समुदाय के लोगों के संपत्ति नहीं खरीद सकते हैं। तोगड़िया ने कहा कि दूसरा उपाय है कि- 
घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लें, इसके बाद सालों तक केस चलता रहेगा। उन्होंने मुस्लिम परिवार को 48 घंटे में घर खाली करने की चेतावनी दी और कहा, 'अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके ऑफिस पत्थर, टायर और टमाटर लेकर पहुंच जाएं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। सालों केस चलेगा, राजीव गांधी के हत्यारों को भी फांसी नहीं हुई।' वीएचपी नेता ने दावा किया कि वह अतीत में ऐसा कर चुके हैं।

स्त्रोत :  हिंदू इलाकों से घर खाली करें मुस्लिम: तोगड़िया 

Tuesday 8 April 2014

चुनाव आयोग अधिकारियों को हटाकर दिखाए?

सन्दर्भ : चुनाव आयोग द्वारा राज्य के एक डीएम और 5 एसपी को चुनावी ड्यूटी से हटाने के आदेश पर-तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि-
  1. मैं चुनाव आयोग को चुनौती देती हूं कि जब तक मैं सत्ता में हूं आयोग किसी को भी हटाकर दिखाए। मैं किसी भी अधिकारी का तबादला नहीं करूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग राज्य सरकार से बात किए बिना अधिकारियों के तबादले का आदेश कैसे दे सकता है?
  2. ममता ने चुनाव आयोग से कहा कि या तो आप कानून व्यवस्था सुधार लें या फिर मुझे कानून व्यवस्था सुधारनें दें।
स्त्रोत : आईबीएन-7 | Apr 08, 2014 at 08:07am | Updated Apr 08, 2014 at 08:23am-"EC कानून व्यवस्था सुधार लें या फिर मैं सुधारूं: ममता"

==================================================================

'मैं जानती हूं कि संविधान क्या है। मैं संविधान का पालन करती हूं। लेकिन किसी को भी बंगाल का अपमान करने का अधिकार नहीं है। मैंने आपको अपनी बेइज्जती करने का अधिकार नहीं दिया है, जब मैं आपको सम्मान देती हूं'।- ममता बनर्जी-मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख
स्त्रोत : जागरण डॉट कॉम, Tue, 08 Apr 2014 08:08 PM (IST) "आयोग ने ममता को दिया अल्टीमेटम"