Tuesday 22 April 2014

डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने जी न्यूज के रिपोर्टर को धमकाया, इंटरव्यू डिलीट करवाया

लखनऊ।  अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी इस कदर भड़क गए कि उन्होंने जी न्यूज के रिपोर्टर को इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग डिलीट करने को कहा और धमकी तक दी। 

जी न्यूज चैनल का दावा है कि बीच इंटरव्यू में जोशी ने रिपोर्टर से कहा कि मोदी से जुड़े सवाल न पूछें। बनारस से सांसद और कानपुर से बीजेपी उम्मीदवार जोशी ने न सिर्फ फुटेज देखी बल्कि उसे डिलीट करने को भी कहा। जब रिपोर्टर ने ऐसा करने से इनकार किया तो कथित रूप से जोशी ने उन्हें धमकाया और कहा कि डिलीट नहीं किया तो घर से बाहर नहीं जा पाएंगे।

जोशी ने न सिर्फ पूरी फुटेज देखी बल्कि किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उसे डिलीट भी करवाया। नरेंद्र मोदी और एमएम जोशी के संबंधों में खटास की खबरें आती रही हैं। कुछ ही दिन पहले जोशी ने कहा था कि देश में मोदी की लहर नहीं है।

जोशी वाराणसी से पार्टी के सांसद हैं और इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उनकी सीट नरेंद्र मोदी को दे दी और उन्हें कानपुर भेज दिया गया।

22 Apr 2014, 0522 hrs IST,नवभारतटाइम्स.कॉम "मुरली मनोहर जोशी ने रिपोर्टर को धमकाया, इंटरव्यू डिलीट करवाया"

देखें साक्षात्कार-1 : https://www.youtube.com/watch?v=IQxxbXMbQuY&hd=1
देखें साक्षात्कार-2  : https://www.youtube.com/watch?v=F2C4pSOO054&hd=1
देखें साक्षात्कार-3  : https://www.youtube.com/watch?v=gmtllzeE5IA&hd=1

No comments:

Post a Comment